महर्षि यमदग्नि भव्य प्रवेश द्वार का हुआ शिलान्यास

 जौनपुर। जमैथा गांव में   अखड़ो घाट स्थित बाबा परमहंस व मां अखड़ो देवी  मंदिर के सामने  विशाल प्रवेश द्वार  बनेगा।  बुधवार  को  प्रवेश द्वार का भूमिपूजन और शिलान्यास ग्राम प्रधान अमरसेन यादव ने  पूजा पाठ के साथ किया । प्रधान अमरसेन यादव ने बताया कि ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियों  की हार्दिक मांग थी कि यह स्थान महर्षि यमदग्नी ऋषि की तपोसथली रही है । यहां   पर एक प्रवेश द्वार बनना चाहिए । ग्राम वासियों की इच्छा को देखते हुए प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया गया है । लगभग दो माह में   गेट का निर्माण पूरा होगा । और महर्षि जमदग्नि प्रवेश द्वार के नाम से जाना जाएगा ।  समाज सेवी आशुतोष सिंह ने कहा कि प्रवेश द्वार बन जाने से आने वाले पर्यटकों को सहुलियते मिलेगी । 


इस अवसर पर  श्री राजनदास  महाराज ,आशुतोष सिंह, अरविंद शुक्ला, सुधाकर शुक्ला , विनय शुक्ला डा.धर्मेंद्र यादव शशिधर यादव ,मुलायम यादव  अमित यादव राममिलन सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे । 

Related

डाक्टर 376188420500570361

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item