रामपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_683.html
रामपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के सेहरा बाजार के पास संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति जो सेमुही डीह की तरफ से आ रहा था और पुलिस को देखकर भागने लगा, को पकड़ लिया।
उसका नाम सचिन पाण्डेय पुत्र कल्पनाथ पाण्डेय निवासी विजय गिरि पोखरा थाना रामपुर है जिसकी तलाशी के दौरान एक अवैध शस्त्र मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अजय शर्मा के अलावा हे0का0 बलवन्त सिंह, हे0का0 श्याम सुन्दर यादव, का0 सोनू यादव, का0 सुरेश यादव शामिल रहे।