विकास के लिए युवाओं की सोच सकारात्मक जरूरी : जीशान

भादी में हुआ विषयक राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन

यूसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर) प्रत्येक युवा को समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करना चाहिए । अमीर ग़रीब के भेदभाव भूलकर समाज के उत्थान में कार्य करना चाहिए । समाज के युवाओं का बौद्धिक स्तर ऊंचा होना चाहिए । सकारात्मक सोच से ही आगे बढ़ने में मददगार साबित होती । संकीर्ण मानसिकता वाले युवा जिंदगी के दौड़ में पीछे रह जाते है । 

उक्त विचार गुरुवार को शाहगंज स्तिथ भादी में 'समाज सेवा में युवाओं की सहभागिता' विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में ज़ेड एफ़एम फाउंडेशन के अध्यक्ष ज़ीशान अहमद ने कही । वह अपना उद्बोधन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम में रखा ।

उन्होंने कहा कि समाज के विकास में युवाओं को जागरूक होना काफ़ी अहम है । अगर युवा शिक्षित है तो उसे राष्ट्र और समाज का विकास में योगदान को रोक नही सकता है ।

श्री खान ने कहा कि समाज को बेहतर दिशा देने के लिए उसे अपने विचार धारा में बदलाव की जरूरत है । देश का निर्माण अच्छे समाज से ही होता है । 

प्रतिनिधि डम्पी तिवारी, रफ़ीक फूलपूरी व चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी ने कहा कि युवाओ की सोच देश और समाज के प्रति लगातार बदल रही है ।

इस मौक़े पर प्रमुख रूप से नौशाद मंसूरी, यूसुफ खान, डॉ फारूक रेडियोलॉजिस्ट, अशोक यादव, शाहबुद्दीन चौधरी, एडवोकेट जावेद आलम, राहुल कुमार अंचल समेत अन्य लोग शामिल रहे । 

मात्र पन्द्रह रुपये में फाउंडेशन उपलब्ध करा रही है भोजन

खेतासराय(जौनपुर) यहाँ आयोजित कार्यक्रम में संगठन के प्रवक्ता रफ़ीक फूलपूरी ने बताया कि फाउंडेशन गरीबों और मजलूमो के लिए कार्य कर रही है । मात्र पन्द्रह रुपये में आजमगढ़ जनपद में राहगीरों को खाना उपलब्ध करा रही है । लोगों को हैंडपंप के साथ अन्य आधारभूति योजनाओं को संचालित कर रही है । निर्धनों की शादी के कार्यो में सहयोग और बच्चों के कापी किताब और साइकिल भी उपलब्ध करा रही है । संगठन आजमगढ़ और जौनपुर में कार्य कर रही है ।

Related

डाक्टर 5535201621394419615

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item