न्यायिक अधिकारी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_67.html
जौनपुर। सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं वाणी रंजन अग्रवाल जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला प्राधिकरण के निर्देशन व जिला प्राधिकरण के तत्वावधान में ‘‘पैन इण्डिया कैम्पेन-2024 के अन्तर्गत कारागारों में निरूद्ध किशोरों को चिन्हित करने तथा विधिक सेवायें प्रदान करने’’ हेतु शिल्पी चौहान सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव जिला प्राधिकरण ने गुरूवार को जिला कारागार का भौतिक रूप से निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।इस दौरान बन्दियों को विधिक एवं मौलिक अधिकारों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। पैन इण्डिया कैम्पेन का मुख्य उद्देश्य कारागार में निरूद्ध ऐसे व्यक्तियों की पहचान करना है जो अपराध होने के समय संभावित रूप से नाबालिग थे और ऐसे व्यक्तियों के किशोर होने के दावे लिये सहायक दस्तावेजों के साथ आवश्यक आवेदन दाखिल करने में विधिक सहायता प्रदान करना है। साथ ही बताया गया कि ऐसे विचाराधीन बन्दी जो अपने वादों में पैरवी हेतु अधिवक्ता करने में अक्षम है तथा ऐसे सिद्धदोष बन्दी जो अपने मामलों में उच्च न्यायालय में अपील करने में अक्षम हों, वह कारागार अधीक्षक के माध्यम से अपने प्रार्थना पत्र जिला प्राधिकरण में प्रस्तुत कर निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते हैं।
जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला कारागार में कुल 947 बन्दी है जिनमें 128 पुरूष तथा 14 महिला सिद्धदोष बन्दी हैं तथा 730 पुरूष तथा 31 महिलाएं एवं 25 अल्पवयस्क विचाराधीन बन्दी तथा प्रशासनिक आधार पर अन्य कारागार से प्राप्त बंदियों की संख्या 19 है। कारागार में निरूद्ध महिला बन्दियों के साथ कुल 8 बच्चे हैं।
निरीक्षण में साफ-सफाई में कमियों की तरफ इंगित करते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था का कड़ाई से पालन करने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक एस0के0 पाण्डेय, प्रभारी जेलर धर्मेन्द्र सिंह, चिकित्साधिकारी डा0 रविराज, डिप्टी जेलर, सुबाष चन्द्र पाण्डेय, नन्द किशोर, सुषमा शुक्ला, फार्मासिस्ट सतीश गुप्ता, जेल पी0एल0वी0गण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।