अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट ने किन्नर समाज के साथ पौधरोपण कर पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 

जौनपुर। जम्मू कश्मीर में 5 साल पहले हुए पुलवामा हमले की बरसी पर बुधवार को अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के तरफ से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम मे उर्वशी सिंह ने बताया कि शहीदों के याद में पौधरोपण करते हुये कैडल जलाकर मौन रखकर  किन्नर समाज के साथ सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने कहा कि आज शहीद सैनिकों के सम्मान में उनको श्रद्धांजलि दी गई। शहीदों का बलिदान समाज पर ऋण है। 


इसी क्रम में ट्रस्ट की सचिव मीरा अग्रहरी कहा कि मां भारती के अमर वीर सपूतों को शत-शत नमन करते हैं। त्याग और बलिदान हम सभी को आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट करता है। पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिजनों को सरकार द्वारा पूरी मदद की जानी चाहिए और समय-समय पर उनके परिवार जनों का भी हाल चाल लेते रहना चाहिए जिससे आने वाले समय में जवानों के परिजनों का मनोबल ऊंचा रहे।


विद्यालय के प्रबंधक और ट्रस्ट के शिक्षा समिति के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है।   'पुलवामा में आज के दिन अपनी जान गंवाने वाले हमारे सभी वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 


ट्रस्ट के किन्नर समाज की अध्यक्ष बिट्टू किन्नर  ने कहा कि आज के ही दिन 2019 में आतंकियों ने पुलवामा में सैनिकों की बस पर आतंकी हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।ट्रस्ट के किन्नर समाज की सचिव पायल किन्नर ने कहा कि आज के परिवेश में छोटे बच्चों को अपने देश के बारे में पहले से ही बताने की आवश्यकता है।


इस अवसर पर दीपक श्रीवास्तव, कनक सिंह, मीना गुप्ता, अनु श्रीवास्तव अंकित गुप्ता, आदित्य गुप्ता, जगदीश यादव अंकित यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अन्त में ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 5880893384286849197

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item