धूमधाम से मनाई गई संत बाबा गाड़गे की जयंती
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_662.html
जौनपुर।नगर क्षेत्र के केरार बीर मन्दिर परिसर में धोबी समाज के लोगो के द्वारा महान संत गाड़गे के जन्म जयंती अवसर पर कार्यक्रम किया गया | कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ समाज के उत्कृष्ट लोगो को पुरस्कृत भी किया गया, विभिन्न वक्ताओं ने अपनी श्रद्धा ज्ञापित करते हुऐ समाज को शिक्षित और संगठित रहने पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति केराकत के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष जौनपुर के प्रतिनिधि राममूरत मौर्य, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, अनिल कन्नौजिया, संजय कन्नौजिया, सुभाष कन्नौजिया सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पूर्व विधायक चौधरी ने कहा कि आज समाज में एकजुटता के साथ साथ शिक्षित बनने की अत्यंत आवश्यकता है। सबको एक दूसरे का सहयोग करना होगा,सबको शिक्षित बनना होगा,पुनः देश की बागडोर प्रधानमन्त्री मोदी को सौंपना होगा,अंत में पूर्व विधायक ने कहा कि मैं आप सबके सहयोग से नगर क्षेत्र में महान संत गाड़गे बाबा का मूर्ति लगवाकर के एक पार्क का निर्माण भी कराऊंगा |
कार्यक्रम से पूर्व नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत के कार्यकर्ताओं एव पदाधिकारियों ने सोभा यात्रा भी निकाला