आनंद गुप्ता सपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष व प्रमोद प्रदेश महासचिव बने
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_659.html
जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लोहता गांव निवासी सपा के युवा नेता आनंद गुप्ता को समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिला अध्यक्ष और मछलीशहर विधानसभा के भूसौला महापुर गांव निवासी प्रमोद यादव को प्रदेश महासचिव बनाया गया है । यह न्यूक्ति समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर किया गया। समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल ने आनंद गुप्ता उर्फ पंकज को पार्टी के प्रति समर्पित निष्ठा और सक्रियता को देखते हुए समाजवादी लोहिनी वाहिनी जौनपुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया ।
वही इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता विभिन्न सामाजिक आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले युवा नेता प्रमोद यादव को समाजवादी लोहिया वाहिनी का प्रदेश महासचिव बनाया गया है। समाजवादी पार्टी की नियुक्ति की। इस मौके पर महासचिव प्रमोद यादव व जिलाध्यक्ष आनंद गुप्ता ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करने के लिए जन-जन के बीच जाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे दोनों लोगों के मनोनयन की खबर मिलते ही सफाईयों में खुशी की लहर दौड़ गई। जिसमें लोगों ने मिलकर बधाई दी है।