बाइक खम्भे से टकरायी, तीन घायल, एक की हालत गम्भीर
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_64.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के आजाद पुलिया के समीप सड़क दुघर्टना में बाइक सवार तीन युवक तेज रफ्तार बाइक खम्भे से टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीबीगंज चौकी क्षेत्र के पूरासरवन गांव निवासी 22 गुलशन पुत्र रामनैन 18 वर्षीय विशाल पुत्र छोटे लाल व हुसेनाबाद गांव निवासी 20 वर्षीय आलोक पुत्र सभाजीत रविवार की रात बाइक से घर आ रहें थे कि आजाद पुलिया के समीप कार से ओवर टेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार बाइक खम्भे से टकरा जाने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के गुलशन की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।