शिक्षक एक कुम्हार की तरह होता है: प्रो. राघवेन्द्र
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_613.html
कुटीर पीजी कालेज चक्के में रासेयो के तीनों इकाइयों के 7 दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय कुटीर पीजी कालेज चक्के मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर शुभारंभ पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र पांडेय ने कहा कि बेटियां समाजोत्थान के लिए हर क्षेत्र में आगे आकर अपनी भूमिका निभा रही है। उदेश्य एवं लक्ष्य को रेखांकित करते हुए कहा कि छात्र केवल डिग्री के चक्कर में शिक्षा ग्रहण न करें, बल्कि ज्ञानवान बनने के लिए शिक्षा ग्रहण करें। शिक्षक एक कुम्हार की तरह होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम से होता है। स्वयंसेवकों में राष्ट्रीय चेतना का जागरण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ एनपी मिश्र ने सभी शिविरार्थियों को शिविर कैसे करें, का विस्तारपूर्वक चर्चा किया। इसी क्रम में संतोष दुबे ने भी शिविरार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं पूज्यनीय संस्थापक के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित से हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय यादव ने आये अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रीनिवास तिवारी ने किया। इस अवसर पर पूर्व स्वयंसेवक संतोष दुबे, कृष्ण कुमार मिश्र, अखिलेश मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।