पत्रकार रविशंकर के घर शोक जताने पहुंचे भाजपा नेता विद्यार्थी
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_607.html
शाहगंज, जौनपुर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विजय सिंह विद्यार्थी ने गुरुवार को पत्रकार रविशंकर वर्मा के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। किराये के मकान में रह परिवार को आवासीय पट्टा दिलाने का वादा करते हुए भविष्य में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। घर पहुंचे भाजपा नेता दिवंगत पत्रकार के मासूम बच्चों से मिलकर भावुक हो गये। स्व. रविशंकर की बड़ी बहन उषा कुमारी से परिवार के विषय में जानकारी लेते हुये भविष्य में हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। साथ ही वादा किया कि बहुत जल्द यह परिवार किराये के मकान को छोड़कर अपनी छत के नीचे रहेगा। समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ परिवार को दिलाया जाएगा। 9 साल के बेटे जतिन और बेटियों नीतिका—शैलजा को उनकी पढ़ाई में मदद का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर पत्रकार एखलाक अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।