श्री हनुमान प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा पर हुआ विशाल भण्डारा

 


सिद्दीकपुर, जौनपुर। विकास खण्ड करंजाकला के कोठार औंरही निवासी स्व. देवीसेवक (स्वामी जी) के पौत्र वशिष्ठ गुप्ता गोलू पुत्र राजेश प्रसाद गुप्ता ने पितामह के संकल्प को पूरा किया। संकल्प के अनुसार ग्रामसभा में एक सुन्दर मन्दिर बनाकर हनुमान जी महराज की प्रतिमा स्थापित किया और विशाल भण्डारे के साथ अनुष्ठान का आयोजन किया। बता दें कि स्व. देवीसेवक अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के एक स्तम्भ के रूप में रहे जो अपनी कर्मठता, सक्रियता और अनुशासन के चलते ब्लाक, तहसील, जिला एवं विभाग के महत्वपूर्ण पदों का निर्वहन कर चुके हैं। उन्होंने हनुमान जी महराज का मंदिर बनाने का संकल्प लिया था जो पूरा करने के पहले ईश्वर के पास चले गये। फिलहाल उनके पौत्र वशिष्ठ गुप्ता ने उनका संकल्प पूरा कर दिया। इस अवसर पर अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, रमेश मिश्रा विभाग उपाध्यक्ष, प्रमोद चौहान जिला उपाध्यक्ष अहिप, रविंद्र मिश्र पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा, गुलाब गिरी, नल गुप्ता, अनिल गुप्ता, अमित श्रीवास्तव सहित तमाम क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। अन्त में चमेला देवी पत्नी स्व. देवीसेवक ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

JAUNPUR 3814756050113920668

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item