सहायक अध्यापक को दी गयी भावभीनी विदाई
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_551.html
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कुंभ के सहायक अध्यापक चन्द्रधारी पाल का पारस्परिक स्थानांतरण रामनगर विकास खंड में हो जाने के कारण उनके आज विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रथमिक शिक्षक संघ मड़ियाहूं के अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह ने अपने स्टाफ के साथ विदाई समारोह करके अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके विदाई दिया।
इस मौके पर विद्यालय के सभी बच्चे भावुक होकर श्री पाल से लिपट गये।अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि स्थानांतरण नौकरी में एक प्रक्रिया है जिससे होकर कभी न कभी सभी सभी कर्मचारियों को गुजरना पड़ता है लेकिन आपकी कर्तव्य निष्ठता, विद्यालय के प्रति समर्पण और आपके साथ बिताया गया हर पल हम लोगों के अविस्मरणीय रहेगा। विद्यालय के सहायक अध्यापक मुलायम यादव ने काव्य पाठ के माध्यम से इस अवसर को और भावुक बना दिया। इस अवसर पर अमित नरायन यादव, शालिनी सिंह, महंथ लाल, शशांक शेखर मिश्र, प्रदीप सूर्या, प्रीती मौर्या, आशा देवी, आशीष प्रजापति सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।