लावारिश शव को किया गया सुपुर्दे खाक
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_541.html
जौनपुर। थाना मुंगरा बादशाहपुर से मिले एक लावारिश मुस्लिम शव को आज सुपुर्दे खाक किया गया। इस शव के बारे में पुलिस ने बताया की जौनपुर जंघई रेलवे ट्रैक पर उक्त शव किसी ट्रेन से गिर गया था ,पोस्टमार्टम के बाद शव इंतजामिया कमेटी को दे दिया गया , जिसको आज उक्त कब्रिस्तान पर पूरे मुस्लिम परिपाठी से सुपुर्दे खाक किया गया। जनाजे की नमाज़ हाफिज सरवर ने अदा कराई ,मौके पर मुख्य रूप से रियाजुल हक,मास्टर कलीम सिद्दीक़ी,शिराज अहमद समाजसेवी,शम्स तबरेज,बेलाल अहमद,अकरम मंसूरी,जफर मसूद,रिजवान,होम गार्ड दिनेश तिवारी ,कांस्टेबल रघुराज सिंह मौजूद रहे।