उर्स में अबु शहीद बाबा की मजार पर की गई चादर पोशी
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_51.html
खेतासराय(जौनपुर) क़स्बे के मुख्य चौराहे के समीप अबु शहीद बाबा की मजार के परिसर मे उर्स मनाया गया।उर्स के कार्यक्रम की शुरूआत कुरआन ख्वानी और चादरपोशी करके की गई। मगरिब की नमाज़ के बाद जलसे की शुरुआत कारी जलालुद्दीन ने तेलावत कुरआन पाक करके की गई । मुफ्ती ओवैस मिस्बाही, कारी इमरान तथा कारी मेराज ने नतिया कलाम पेश किया ।
जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना खालिद मिस्बाही ने कहा शहीद और औलिया की शिक्षाएं हमेशा प्रासंगिक रहती है । इनकी पैरवी करके ही हम ईमान की रोशनी पा सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से हाफिज शफीकुल कादरी ,सैयद ताहिर, लायक अली खां, हाजी नेसार अहमद इराकी ,नूर मोहम्मद खां, नफीस खां, निसार, वसीम खां, उपस्थित रहें ।
संचालन मोहम्मद असलम खां ने किया।