धूमधाम से मनाई गई सुहेलदेव की जयंती
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_484.html
जौनपुर।महाराजा सुहेलदेव की जयन्ती जफराबाद के शाहदुल्लापुर में बडे धूमधाम से मनाई गई। बतौर मुख्य अतिथि डॉ जेपी सिंह राष्ट्रीय महासचिव ने श्रावस्ती सम्राट महाराजा सुहेलदेव के संघर्षों और उनके सामाजिक व हिंदुत्व के रक्षा के लिए अनेकों कार्यो को गिनाया। सर्व समाज मे जन्मे संतो , गुरुओं व महापुरुषों से प्रेरणा लेकर , उनके आदर्शों पर चलकर समाज व राष्ट्र को मजबूत बनाने का आव्हान किए। संतोष राजभर उनके जीवन के बारे में बताया। जिलाध्यक्ष बृजभान राजभर, एडवोकेट संतोष राजभर, विजय राजभर, कैलाश राजभर , शिवपूजन राजभर, शिवकुमार आदि ने भी अपने विचार रखे। आयोजक शुभाष राजभर, अरिहंत राजभर, सभाजीत और ग्रामवशी थे।