डॉ विपिन कुमार का महोत्सव में हुआ सम्मान
उत्कृष्ट कार्य के लिए विधायक रमेश सिंह ने किया सम्मानित
खेतासराय, जौनपुर। सोंधी ब्लॉक के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन कुमार को शाहगंज महोत्सव में बीती रात सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें आवारा पशुओं के बेहतर रख रखाव, घर घर जाकर मवेशियों का टीकाकरण करने के रिकॉर्ड के परिपेक्ष्य में दिया गया है।
इसके अलावा पशु एंबुलेंस सेवा के माध्यम से ग्रामीणों के द्वार पर निःशुल्क उपचार किया गया।
दरअसल शाहगंज ब्लाक अंतर्गत चार प्रमुख गौशाला, लपरी, लखमापुर, सरायख्वाजा और सिधाई में संचालित है । जहां छुट्टा पशुओं के बेहतर ढंग से रख रखाव, मवेशियों का टीकाकरण डोर टू डोर प्रत्येक घरों में जाकर शत प्रतिशत कराने का रिकॉर्ड भी डॉ विपिन कुमार के नाम दर्ज है। इस संबंध में डॉ विपिन कुमार ने विधायक शाहगंज रमेश सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि शासन के निर्देशों को आम जनता तक पहुंचाना मेरा प्रथम कर्तव्य है।