गौरव को मिला एलआईसी के पहले सीओटी क्लब में शामिल होने का खिताब

वाराणसी मण्डल के एलआईसी अधिकारियों ने आवास पर पहुंचकर किया सम्मान

केराकत, जौनपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम के केराकत ब्रांच के अभिकर्ता गौरव सिंह को सीओटी क्लब की उपलब्धि मिलने पर बुधवार को गर्मजोशी से सम्मानित किया गया। वाराणसी मंडल के एसडीएम विनोद कुमार ने उनके केराकत स्थित आवास पर पहुंचकर माला पहनाकर और बुकें सहित अन्य उपहार देकर उन्हें और उनकी पत्नी को सम्मानित किया। इस दौरान पूरा आवास परिसर साथी अभिकर्ताओं की तालियों से गूंज उठा। 
बता दें कि गौरव एलआईसी के केराकत ब्रांच के अभिकर्ता हैं। ब्रांच के मैनेजर शोमैन साह ने बताया कि गौरव सिंह केराकत ब्रांच के इतिहास में पहले ऐसे अभिकर्ता हैं जो सीओटी क्लब में पहुंचे हैं। ब्रांच के एबीएम आदिल मसूद ने बताया कि गौरव ने ब्रांच का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर वाराणसी मंडल कार्यालय तथा केराकत ब्रांच के अनेक कर्मचारियों के साथ भूपेंद्र राय, संजय सिंह, भीमसेन सिंह, वैभव सिंह सहित भारी संख्या में अभिकर्ता और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। अभिकर्ता गौरव सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 1706618337945290206

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item