वाराणसी जिले के प्रेमी युगल जौनपुर में ट्रेन के सामने लेटे , प्रेमी की मौत प्रेमिका घायल

वाराणसी जिले के प्रेमी युगल जौनपुर में ट्रेन के सामने लेटे  , प्रेमी की मौत प्रेमिका घायल 

जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के शंकरगंज रेलवे क्रासिंग के पास  शनिवार की दोपहर में   प्रेमी - प्रेमिका ने जान देने के लिए ट्रेन के पटरी पर लेट गए। इसी दरम्यान गोदान ट्रेन के चपेट में आने से प्रेमी की मौत हो गयी तथा प्रेमिका गम्भीर रूप से घायल हो गयी।

वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के कुंआर बाजार के पास स्थित अहिरान गांव के राजभर बस्ती के निवासी सोनू राजभर पुत्र जयप्रकाश राजभर तथा उसी गांव की वंदना राजभर पुत्री बुद्धू राजभर दोपहर में उक्त क्रासिंग के पास थे।मुबई से आने वाली गोदान एक्सप्रेस को देखकर दोनो  लेट गए।ट्रेन से प्रेमी की गर्दन कट कर अलग हो गयी।प्रेमिका अचानक उठ कर हटने लगी जिससे कारण ट्रेन के टक्कर से उसका दोनो हाथ कट गया।वह पटरी के बगल में चली गई।सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे थानाप्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिंह अपने वाहन से प्रेमिका को जिला चिकित्सालय भिजवाया।

मृतका के भाई सूर्यभान ने बताया कि युवती परिवार में सबसे छोटी थी।उसकी दो दिन पहले शादी तय हुई थी।शनिवार की सुबह 10 बजे दोनो घर से भागे थे।
मृतक के पिता जयप्रकाश राजभर ने बताया एक वर्ष पहले से दोनो के प्रेम सम्बन्ध की जानकारी हो गयी थी।

Related

डाक्टर 4312633181175636572

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item