सयुस के नवचयनित जिलाध्यक्ष का समाजवादी कुटिया परिवार ने किया स्वागत
अशोक नायक सपा के जिम्मेदार व ईमानदार कार्यकर्ता हैं: ऋषि यादव
जौनपुर। समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव के नेतृव में समाजवादी युवजन सभा के नवचयनित जिलाध्यक्ष अशोक यादव नायक के प्रथम जनपद आगमन पर जौनपुर सीमा पर स्थित सिंगरामऊ में जोरदार स्वागत किया गया।
श्री नायक ने आगे कहा कि पार्टी के उद्देश्य, विचारधारा, विकास कार्यों को जन—जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। सर्वसमाज को साथ जोड़कर, शोषित, वंचित एवं पीड़ित की लड़ाई को पूरी ताकत के साथ लड़ने का प्रयास करूंगा। नौजवानों को एक नई ताकत देकर सबके सहयोग से दल अपने नेता के हाथों को मजबूत बनाने का कार्य करूंगा। श्री नायक का स्वागत करते हुये समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव ने कहा कि अशोक नायक बहुत ही ईमानदार और मेहनती कार्यकर्ता हैं। इनके मनोनयन से पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी। युवाओं में बहुत खुशी है।
इस अवसर पर महेंद्र यादव, नितिन सैफई, उमेश दिलेर, मनीष चांदपुर, गोलू यादव, गुड्डू प्रधान, विवेक, दुर्गम यादव, अंकित यादव, शुभम रूद्र, धर्मेद्र यादव, गोलू यादव, अभिषेक, पवन, अशोक, भूपेश, कुलदीप तिवारी, आशीष यादव, अशोक, शिवम, कमलेश, राजेश विश्वकर्मा, कमलेश बिंद, मुन्ना, सुरेश, मंगला, भीम, अंकित, नवनीत जायसवाल समेत सैकड़ों सपाजन मौजूद रहे।