ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के आदेश के मद्देनजर पुलिस सक्रिय
जफराबाद थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना परिसर में शान्ति समिति के सदस्यों व धर्मगुरुओं की बैठक बुलाकर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील किया। उन्होंने लोगों से हर तरह की अफवाह से दूर रहने की बात किया। जुमा की नमाज के वक्त पुलिस गस्त करती रही। उसके साथ शिवपुर पुलिया के पास सघन चेंकिंग अभियान चलाकर गाड़ियों का चालान काटा। बड़े वाहन चालकों को सीट बेल्ट व दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत दी गयी।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष जफराबाद प्रतिनिधि डा. सरफराज खान, नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज अहमद के साथ दोनों समुदाय के धर्मगुरु, प्रधान आदि उपस्थित रहे। चेकिंग अभियान में उपनिरीक्षक साहब लाल, हेड कॉन्स्टेबल हरिशंकर प्रजापति, राजेश सिंह सेंगर, विपुल राय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।