सजी कवियों की महफ़िल , बही रसधार

 जौनपुर। मिशन शिक्षण सम्वाद द्वारा काव्यधारा काव्यसंगोष्ठी एक महफ़िल नगर के  कन्हईपुर  चांदमारी मोहल्ले में स्थित  डिवाइन मर्सी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सजी । बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों व साहित्य जगत के मनिंदो से सजी इस काव्य प्रस्तुति की अध्यक्षता बलभद्र इंटर कॉलेज, पाली के प्रवक्ता शशि प्रकाश मिश्र, विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र दत्त पाठक स्वतंत्रता सेनानी परिवार ने की। कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर कवि व कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं से प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालक कृष्ण प्रताप सिंह 'राधे' और केशव प्रताप सिंह ने श्रीराम भजन प्रस्तुत किए। इसके बाद उत्तमा चतुर्वेदी, सुमति श्रीवास्तव, राज बहादुर यादव, कृष्धा सिंह, नूपुर श्रीवास्तव, संदीप कुमार बालाजी ,
मीरा कन्नौजिया, श्रीकांत विश्वकर्मा, मधुलिका अस्थाना, ओम प्रकाश यादव, त्रिवेणी विश्वकर्मा, अनिल अग्रहरि सागर, राकेश सिंह रत्न, प्रेम तिवारी, संजय सिंह सागर , अजय विश्वकर्मा शान ने अपने काव्य प्रस्तुत किया और मंच का संचालन रमेश यादव 'राही' ने किया। विद्यालय के संरक्षक आर.पी.सिंह ने सभी का आभार ज्ञापत किया।

Related

जौनपुर 1032637465773016255

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item