जानिए क्यों गर्म हुआ खेतासराय का माहौल

खेतासराय(जौनपुर) नगर के खुटहन रोड पर सरवरपुर वार्ड में दलितों द्वारा सन्त शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर बुधवार की शाम बवाल हो गया । मौक़े पर पहुँची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया । उपद्रवियों द्वारा चलाए गए पत्थर से कई पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें आई है । भारी पुलिस बल के साथ गुरुवार को भी पुलिस खासी चौकन्ना रही । पुलिस ने 26 आरोपितों को नामज़द और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ़ अभियोग दर्ज कर लिया है । गिरफ्तारी की डर से बस्ती के अधिकतर पुरूष घर छोड़कर फ़रार हो गए है । लगभग दो दर्जन लोगों को पुलिस हिरासत में लिया है ।


दरअसल उक्त स्थान पर सरवरपुर वार्ड के लोग लंबे समय से अस्थाई मंदिर बनाकर संत शिरोमणि की तस्वीर लगाकर हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित करते है । बुधवार को वहाँ पर मूर्ति लगा दिया तो क़स्बे एक भाजपा नेता ने आपत्ति जताई तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता की लेकिन बात नही बनी । शाम को स्थानीय पुलिस और राजस्व टीम के साथ पहुँचकर मूर्ति हटा दिया । जिससे अनुसूचित जाति के लोग आक्रोशित हो उठे । मौके पर हंगामा और बवाल काटना शुरू कर दिया । पुलिस ने उन्हें रोका तो पत्थराव शुरू कर दिया । कुछ पुलिस कर्मी को हल्की चोंटे आई । सर्किल के खुटहन, शाहगंज और अन्य थानों की पुलिस पहुँचकर मामले की संभाल लिया । 

इस बाबत एसएचओ दीपेंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर ली गई है । बवाल काटने वाले उपद्रवियों को बख़्शा नही जाएगा । बिना परमीशन के मूर्ति लगाई गई थी ।

.. तो खेल के मैदान पर था कार्यक्रम स्थल

खेतासराय(जौनपुर) सरवर पुर वार्ड में सन्त शिरोमणि की मूर्ति स्थापना को लेकर बवाल के प्रकरण में राजस्व कर्मियों ने स्तिथि स्पष्ठ की है, उनका कहना है कि जिस स्थान पर कार्यक्रम पूजा की जा रही थी वह स्थान खेल कूद का मैदान है । नायब तहसीलदार शैलेन्द्र ने भी पुष्टि की है । हालांकि बस्ती के लोग यहाँ पर 1983 से मंदिर का प्रारूप देकर पूजा अर्चना करने का दावा कर रहे है । पुलिस कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय और हल्का लेखपाल मौके पर जमे रहे ।

Related

डाक्टर 1255210933442372190

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item