धूमधाम के साथ मनाया गया इमाम हुसैन (अ.स.)का जन्मदिन

 

जौनपुर। इस्लामी माह के शाबान महीने के 3 तारीख को हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ) के नवासे व हज़रत अली (अ.स.) के पुत्र हज़रत इमाम हुसैन अ.स. के जन्मदिवस पर बुधवार को नगर में कई स्थानों पर शरबत की सबील, फल मिठाईयां व अन्य सामान लोगों में वितरित कर आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया।

 नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में महिलाओं ने घरों में मीठे पकवान बनाकर नज्र दिलवाई व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबाकरबाद पेश की। इसी क्रम में नगर के सिपाह चौराहे पर कैंप लगाकर हर राहगीरों को  पानी, शरबत,  मिठाई, फल, पूड़ी सब्जी वितरित किया गया।

 इस मौके पर लोगों ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने मानवता को बचाने के लिए अपना पूरा परिवार कुर्बान कर दिया था। आज उनका जन्मदिन हम लोग मना रहे है। ऐसे में उनके पैगाम को पूरी दुनिया तक पहुंचाने का मकसद हम लोगों का है जिससे कि आपसी भाईचारा व सौहार्द बना रहे।

 इस- अवसर पर वली हैदर  मज़हर इरफ़ान आज़मी हैदर आज़मी महेशर हुसैन शरीक खान फिरोज खान अफ़ज़ल खान लायक हैदर अर्शी हैदर फैज़ अब्बास मुनव्वर हुसैन हैदर खान गजम्फर मुंशिफ सलमान जाफर शारिक अली  हसन अब्बास सहित तमाम अनुयायी उपस्थित रहे।


Related

जौनपुर 6606937749292784846

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item