सरजू प्रसाद संस्थान ने बच्चों को किया पुरस्कृत
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_279.html
बरसठी, जौनपुर। बाल अधिकार जागरूकता अभियान के तहत कंपोजिट विद्यालय आदमपुर सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ने कार्यक्रम किया जहां छात्र/छात्राओं शत-प्रतिशत उपस्थिति पर पुरस्कृत किया गया। राइजिंग स्कॉलरशिप प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीरण छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया जिसमें आदर्श यादव, रिया यादव, साक्षी यादव को कॉपी, पेन, बैग, टिफिन इत्यादि देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक सुभाष सरोज ने कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। बाल अधिकार के तहत उन्हें स्वस्थ वातावरण में ही संरक्षित उचित देखभाल व सुरक्षित किया जा सकता है। समय से सही देखभाल उनका मूल अधिकार है। बाल विवाह, बाल श्रम, बाल बधुआ मजदूरी, बाल व्यापार, गुड टच-बेड टच, पैक्सो एक्ट, सुरक्षा संरक्षण बच्चों के टीकाकरण एवं स्वास्थ्य संबंधी विषय पर व्यापक चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रमोद प्रजापति, विनोद यादव, राजेश यादव, संदीप सिंह, मनोज राय, त्रिभुवन नीलम सिंह, कंचन देवी, राम सजीवन, शैलिनी गुप्ता, नीलम रावत आदि उपस्थित रहे।