कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर को दबोचा
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_25.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मिली सूचना पर ओलन्दगंज के पास से मो0 इरशाद पुत्र मो0 खलील निवासी मछलीशहर पडाव शाही ईदगाह थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल व एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर धारा 411/414 भादंवि व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र के अलावा उपनिरीक्षक राजीव मल्ल चौकी प्रभारी सराय पोख्ता, हे0का0 मोहन तिवारी, का0 विनय सिंह शामिल रहे।