विकास भवन में किसान दिवस का हुआ आयोजन

 जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ जहां उन्होंने किसानों की समस्या को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिया। सीडीओ ने किसानों को बताया कि खेती में पैसों की जरूरत के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना संचालित है। सभी पीएम किसान लाभार्थियों को क्रेडिट कार्ड बनवाकर आधुनिक खेती कर अपनी समृद्धि कर सकते हैं। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. सुरेश कन्नौजिया एवं डा. संदीप कुमार ने रबी फसलों के वेहतर उत्पादन से किसानों को जागरूक किया। जिला उद्यान अधिकारी डा. सीमा सिंह राना ने एकीकृत बागवानी, मशरूम यूनिट, शहद और मधुमक्खी पालन से सम्बंधित जानकारी दी। उन्होंने ड्रिप और स्प्रिंकलर और नैनो यूरिया के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। किसानों को फूलों की खेती,मशरूम की खेती, शहद की खेती करने का सुझाव दिया।

एआर कॉपरेटिव अमित कुमार ने बताया कि जनपद में 15 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू की जा रही है। किसान अपनी नजदीकी क्रय केन्द्र पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। एआर कॉपरेटिव ने बताया कि जनपद में पर्याप्त नैनो यूरिया भी समितियो पर उपलब्ध है। खुद तो जागरूक हो और अन्य को भी प्रयोग करने के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर उपनिदेशक हिमांशु पांडेय, जिला गन्ना अधिकारी, एक्सईएन विद्युत, सिचाई, डिप्टी पीडी आत्मा डा. रमेश चन्द्र यादव, जिला गन्ना अधिकारी महेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 5956615038196492269

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item