धरती पर भगवान के रूप होते हैं माता-पिता: प्रीति जायसवाल

 जेसीआई जौनपुर ने मातृ—पितृ पूजन कार्यक्रम करके दिया संदेश

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने बसंत पंचमी पर संस्था के सभी महिला सदस्यों ने मैहर देवी के मंदिर प्रांगण में माता के भक्ति गीत संगीत के साथ धूमधाम से बसंत पंचमी का यह त्योहार मनाया जहां संस्था के सभी महिला सदस्य और पदाधिकारी ने विश्व में शांति और प्रेम का वातावरण बना रहे। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष प्रीति आशुतोष जायसवाल ने बताया कि जो लोग कुछ वर्ष पहले आज यानी 14 फरवरी को प्रेम दिवस मनाते थे, उन्हें हमारी संस्था इस कार्यक्रम से एक संदेश दे रही है। आज के दिन धरती पर रहने वाले अपने माता-पिता और अभिभावकों का पूजा करना चाहिए। इसी कड़ी में उन्होंने वृद्ध आश्रम से लाये गये लगभग 20 लोगों को पूजा अर्चना के साथ उन्हें उपहार स्वरूप कई वस्तुएं प्रदान प्रदान किया गया। पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये बताया कि यह कार्यक्रम पिछले 9 वर्ष से जेसीआई जौनपुर आयोजित कर रही है। कार्यक्रम में अध्यक्ष दिलीप सिंह, पूर्व अध्यक्ष डा. संदीप पांडेय, शिवानी चौरसिया, श्रद्धा पूनम जायसवाल, मधु मौर्य, काजल जायसवाल, मेनका सिकरी, पूनम जायसवाल, वंदना गुप्ता, सिमरन तिवारी, रमेश श्रीवास्तव, संतोष अग्रहरि, रंजीत सिंह, प्रदीप सिंह, हफिज शाह, अश्वनी प्रजापति, अभिषेक जायसवाल, रतन सिकरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव अजय नाथ ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक विशाल मनीष तिवारी एवं मधु मौर्य ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 3714832926195161639

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item