कार की चपेट से बाइक सवार अध्यापक की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_223.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के अयोध्या मार्ग स्थित पब्लिक इण्टर कालेज के समीप तेज रफ्तार एसयूवी कार ने बाइक सवार अध्यापक को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए कार को कब्जे में लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थानान्तर्गत बूढ़ापुर निवासी बृजभान यादव (40) पुत्र पारस नाथ प्राथमिक विद्यालय ओरिल जनपद आजमगढ़ में अध्यापक थे जो गुरुवार की शाम शाहगंज से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। पब्लिक इण्टर कालेज के समीप पीछे से आई कार ने अपनी चपेट में ले लिया जिसमें उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जेब से मिली मोबाइल और डायरी के आधार पर पहचान होने के बाद पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते—बिलखते परिजन और संबंधी कोतवाली पहुंचे।