बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का किया गया पूजन

 

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के बंधवा बाजार स्थित आक्सफोर्ड टाउन इंग्लिश मीडियम स्कूल में बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर विद्यालय परिसर में मां सरस्वती का पूजन विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया तत्पश्चात  छठवीं कक्षा के बच्चों ने सरस्वती वंदना पर नृत्य किया। कक्षा चार के बच्चों ने कीजौ केशरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम, मेरे राम जी से कह देना जै सियाराम..... के गाने पर नृत्य किया।यू के जी की बच्चों ने आज गली-गली अवध सजायेंगे, आज पग-पग पलक बिछायेंगे.... गीत पर नृत्य किया। कक्षा सात की लड़कियों ने नारी सशक्तिकरण के गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। नर्सरी क्लास के बच्चों ने जनम जनम की खोज बताये,राम से चलकर राम पे आये.... गीत पर नृत्य किया। कक्षा आठ के बच्चों ने युग राम राज का आ गया...गीत पर नृत्य किया।कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया तथा प्रसाद वितरित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अनिल सिंह, प्रधानाचार्य विपिन मिश्रा, दिनेश सिंह, अंकिता सिंह, ऋचा सिंह,अमित तिवारी, स्वाति तिवारी, पूजा प्रजापति, आकांक्षा दूबे,नेहा मिश्रा, महिमा मसीह,मोनी सिंह, लक्ष्मी जयसवार,जय प्रकाश तिवारी,रंजू मिश्रा, जगदीश मसीह, संगीता मसीह आदि उपस्थित रहीं।

Related

डाक्टर 1017914847661867820

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item