खिताबी मुकाबले में जौनपुर के खिलाड़ियों ने दर्ज की जीत

जौनपुर। कठिन मेहनत लगन और पूर्ण अनुशासन से ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। अमीरी और गरीबी ऐसा कुछ भी आपकी प्रतिभा को आगे आने से नहीं रोक सकती। अगर आपके अंदर क्षमता है तो निश्चित रूप से आपको शिखर प्राप्त होगा। उक्त बातें उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर युद्धवीर सिंह ने अंडर टीडी कालेज के उमानाथ स्टेडियम में अंडर—23 टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में कहा।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशन में जौनपुर क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित दिनेश सिंह मेमोरियल अंडर—23 टी—20 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन जौनपुर क्रिकेट एसोसिएशन व अमेठी क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेले गए मैच से हुआ। जौनपुर ने किताबी मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल किया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही जौनपुर संघ की गेंदबाजी और क्षेत्रफल दोनों ही बहुत सराहनी रहा जिसका परिणाम यह था कि निर्धारित 20 ओवर के मैच में अमेठी बीच में ओवर में मात्र 108 रन बनाकर आल आउट हो गई। प्रति उत्तर में 109 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जयपुर क्रिकेट संघ ने एक ओवर शेष रहते लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। आकाश ने 38 और आयुष ने सर्वाधिक 20 रन का योगदान दिया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर युद्धवीर सिंह रहे। साथ में उत्तर प्रदेश के पूर्व रणजी खिलाड़ी वाराणसी के क्रिकेट सेक्रेटरी जावेद अख्तर, इंदु प्रकाश मिश्रा, सचिन गाजीपुर, राजीव सिंह, सचिन आजमगढ़, जय प्रकाश सिंह, सचिव सुल्तानपुर असद अहमद के अलावा संयुक्त सचिव कुलदीप सिंह, रमेश सिंह, अनिल अस्थाना, अभिषेक सिंह, शेट्टी, रानू सिंह, संकेत सिंह, दिनेश पाठक, आशुतोष पाठक, पंकज यादव आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का सम्मान जिला क्रिकेट संघ के सचिव सिद्धार्थ सिंह ने किया।

Related

डाक्टर 7384161578074672095

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item