प्रदेशस्तरीय जूनियर बालक -बालिका बैडमिण्टन प्रतियोगिता आयोजित

 जौनपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग उ0प्र0 एवं उ0प्र0 बैडमिण्टन संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक/बालिका (अण्डर-19) बैडमिण्टन प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 फरवरी तक मुरादाबाद में किया जा रहा है। उक्त के क्रम में जनपद के इंग्लिश/जौनपुर क्लब में जूनियर बालक/बालिका बैडमिण्टन का जनपदीय चयन परीक्षण 21 फरवरी को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। जनपद चयन परीक्षण में चयनित खिलाड़ियों को ही मण्डलीय चयन परीक्षण हेतु भेजा जायेगा। मण्डलीय चयन परीक्षण 24 फरवरी को प्रातः 10 बजे से पी0एन0यू0 क्लब वाराणसी में किया जायेगा। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक/बालिका बैडमिण्टन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र फोटो सहित तथा आयु प्रमाण-पत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित तथा आधार कार्ड के साथ, हाईस्कूल अंक पत्र की छायाप्रति साथ लेकर राधेश्याम मौर्य उर्फ बाबा (9415257247)/बैडमिण्टन प्रशिक्षक से सम्पर्क कर चयन/परीक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं। यह जानकारी क्रीड़ा अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Related

जौनपुर 8511385289652617646

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item