सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत,गांव में मातम
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_1.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी की महिला आशा देवी (48) पत्नी रामकुमार सरोज का निधन बी एच यू के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की भोर में करीब चार बजे हो गया।उनका पिछले एक सप्ताह से इलाज चल रहा था।
स्वजनों ने बताया कि 24 जनवरी को वह मड़ियाहूं दवा लेने हेतु अपने पुत्र रोहित के साथ बाइक से गई थी और वापस आते बेलवा बाजार के पास उनकी शाल हवा में उड़ते हुए बगल से गुजर रहे साइकिल सवार के साइकिल में फंस गई जिस कारण वह बाइक से नीचे गिर गई जिससे उनके सिर में चोट लग गई और वह बेहोश हो गई। स्वजन उन्हें इलाज के लिए जौनपुर एक निजी अस्पताल में ले गये जहां से उन्हें बी एच यू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।जहां उनके सिर का आपरेशन हुआ लेकिन उन्हें होश नहीं आया। बृहस्पतिवार की सुबह उनका शव घर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम छा गया। आशा देवी के पति रामकुमार मुम्बई में रहकर ड्राइवर का कार्य करते हैं। उनके दो पुत्र और चार पुत्रियां हैं।