ट्रेज़री ऑफिस का बाबू पांच हजार रुपये घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

 

जौनपुर। एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ट्रेज़री ऑफिस के एक बाबू को पांच हजार रुपये घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह खबर मिलते ही घूसखोर कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया । टीम ने बाबू को दबोचकर लाइन बाजार थाने पर लिखा पढ़ी करने के बाद वाराणसी लेकर चली गई। 

बक्शा थाना क्षेत्र के विशेसरपुर शम्भूगंज के निवासी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मेरे पिताजी राम उजागिर सिंचाई विभाग में कर्मचारी थे। सेवाकाल में 28 फरवरी 2005 में उनकी मृत्यु हो गई। उसकी जगह मुझे नौकरी मिल गई। मेरी माता पराना देवी को पारिवारिक पेंशन  मिलने लगा . माता का छह दिसम्बर 2016 को स्वर्गवास हो गया . उसके मैंने उनके एरियर का 30 हजार रूपये निकलवाने के लिए कोर्ट से कागजात बनवाकर एक वर्ष पूर्व ट्रेजरी दफ्तर में जमा किया . उसके बाद से ही पटल पर तैनात दयाराम गुप्ता मुझसे पांच हजार रूपये घुस मांगने लगे मैंने कई बार मिन्नत भी किया स्वजातीय होने का हवाला भी दिया इसके बाद उन्होंने वगैर रिश्वत के कार्य करने को तैयार नहीं हुए . थक हारकर मैंने एंटी करप्शन टीम वाराणसी से सम्पर्क किया . आज मैंने टीम की मौजूदगी में उनके द्वारा मांगे गए रिश्वत के रूप में पांच हजार रूपये बाबू दयाराम को दिया . टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया .

Related

अज़ादारी जौनपुर 1746743002480930989

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item