7 फरवरी को जश्ने मेराज उल नबी का होगा आयोजन
https://www.shirazehind.com/2024/02/7.html
जुलूस जशने मेराज उन नबी स०अ०व० 26 रजब 7 फरवरी को औलिया मस्जिद सुतहटटी बाज़ार में जलसा व क़ौमी एकजहती का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिसमे विभिन्न अंजुमनों व फन सिपाहगिरी अखाड़ों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा जो विभिन्न प्रकार की झांकियां शहर में प्रदर्शित करेंगे।
कारी जीया इमाम शेर मस्जिद ने बताया कि इस दिन अल्लाह के रसूल हज़रत मोहम्मद मुस्तफा स०अ०व मेराज यानी अर्शे मोअल्ला सातवें आसमान पर गयेे थे। वहाँ अल्लाह (ईशवर) से बात किया और वहीं पर नमाज़ का तोहफा मिला। इस लिए नमाज़ में अल्लाह के रुबरु हुआ जाता हैं,और इंसानियत का पैगाम दिया गया,इस मौके,रियाजुल हक,अनवारूल हक,सदर शम्स तबरेज़,कमालुद्दीन अंसारी,आदि लोग मौजूद रहे।