निःशुल्क मोतियाबिन्द जांच एवं चिकित्सा शिविर 6 को
https://www.shirazehind.com/2024/02/6.html
जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा वृहद निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। यह आयोजन 6 फरवरी दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से नगर के परमानतपुर स्थित मैहर देवी मंदिर के धर्मशाला प्रांगण में होगा। इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं कार्यक्रम संयोजक अमित पाण्डेय ने उक्त अवसर पर अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील किया है।