पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश लालू यादव को लगी गोली
जौनपुर। सुजानगंज व महराजगंज थाने की संयुक्त टीम ने बीती रात मुठभेड़ के दरम्यान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश लालू यादव के पैर में गोली लगी है।आरोपी के कब्जे से एक देशी तमन्चा.315 बोर व एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा मिस कारतूस बरामद हुआ है।
एसपी डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष सुजानगंज रोहित कुमार मिश्रा व थानाध्यक्ष महराजगंज दिव्य प्रकाश सिंह की टीम के द्वारा 25000 रु0 के पुरस्कार घोषित अर्न्तजनपदीय अपराधी लालू यादव उर्फ प्रवेश यादव पुत्र रामनयन निवासी ग्राम इमामपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर को बीती करीब 02.24 बजे रात्रि बरपुर मोड़ से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।जिसके कब्जे से 01 देशी तमन्चा .315 बोर व 01 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 जिन्दा मिस कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल के लिए भेजवाया गया। गिरफ्तारी/बरादगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-24/2024 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 25/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।