22 से 25 फरवरी तक चलेगा गायत्री महायज्ञ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2024/02/22-25.html
जौनपुर। गायत्री शक्तिपीठ लाइन बाजार की तरफ से 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ 22 फरवरी से होगा जो 25 फरवरी तक चलेगा। यह आयोजन गायत्री परिवार शक्तिपीठ लाइन बाजार में किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार 22 फरवरी को प्रातः 9 बजे शोभायात्रा निकलेगी। इसी क्रम में 23, 24 एवं 25 की सुबह 8 से हवन—पूजन होगा तथा शाम को 6 बजे से प्रवचन होगा। इसी तरह 24 फरवरी दिन शनिवार को शाम 6 बजे से दीप महायज्ञ का कार्यक्रम भी सुनिश्चित है। सभी भक्तों से निवेदन है कि भारी संख्या में उक्त कार्यक्रम में पहुंचकर हवन कुंड का लाभ उठाते हुये अपने जीवन को धन्य बनायें।