10 किलो की गोभी बनी कौतूहल का विषय

खुटहन(जौनपुर) क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक किसान के खेत मे उगी 10 किलोग्राम वजनी गोभी कौतूहल का विषय बनी है। इस बड़ी उपलब्धि पर लोग किसान की खूब प्रशंसा कर रहे है।

उक्त गॉव निवासी रामदेव मौर्य एक छोटी जोत के किसान है। वह खेती में हाड़तोड़ मेहनत कर किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करते है। हर वर्ष की भांति इस बार भी वह अपने  खेत मे गोभी की फसल लगाए थे। उन्होंने बताया कि वह सब्जी की खेती के लिए अपने खेत में शुद्ध देसी खाद का प्रयोग करते है। इसके अलावा समय समय पर निराई गुड़ाई, सिंचाई व उचित मात्रा में कीटनाशक का छिड़काव करते है। जिससे फसल की पैदावार अच्छी होती है।किसान यदि देशी खाद का प्रयोग खेती में करे तो कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकता है। उनके पास 6 बिस्वा जमीन है। उसी में वह हर सीजन में खेती करते हैं। कभी खेत खाली नहीं छोड़ते है। 6 विस्वा खेत में 8 हजार रूपये की लागत लगाकर उन्होंने इस बार तीस हजार रुपये से ज्यादा कमाया है। खेत मे पैदा हुई हर गोभी का वजन करीब 8 से 10 किलोग्राम तक है। जिसका बाजार में कीमत 80 से 100 रुपये तक है।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item