UP STF ने एक लाख के इनामिया बदमाश को किया ढेर

 सुल्तानपुर: UP STF ने एक लाख के इनामिया बदमाश विनोद उपाध्याय को किया ढेर, टॉप-61 माफिया लिस्ट में था शामिल

यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश विनोद उपाध्याय को मुठभेड़ में मार गिराया. विनोद उपाध्याय प्रदेश के बड़े माफियाओं में शामिल था. उसका नाम यूपी के टॉप-61 माफियाओं की लिस्ट में भी शमिल था. ढेर हुआ बदमाश अयोध्या जिले के मयाबाजार का रहने वाला था और उसके ऊपर करीब तीन दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज थे.


मिल रही जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में यह मुठभेड़, हुई जिसमें STF की गोली लगने से विनोद उपाध्याय घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाय गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि विनोद उपाध्याय का निशाना काफी सटीक था. उसकी मौत को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.


गोरखपुर के गुलरिहा थानाक्षेत्र में मुगलहा में सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बना कर रहता था, विनोद उपाध्याय पर 35 मुकदमे दर्ज रहे हैं


गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने माफिया विनोद उपाध्याय और उसके भाई संजय उपाध्याय पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. विनोद पर इनाम की राशि बाद में 50 हजार फिर एडीजी ने 1 लाख रुपए कर दी गई. 


गोरखपुर में माफिया विनोद उपाध्याय और उसके गुर्गों का आतंक सिर चढ़कर बोलता था, उसने सरकारी जमीनों के साथ लोगों को डरा-धमका कर उनकी जमीन हड़प लेता रहा है


बीते साल के अंत में पुलिस ने गैंगस्टर विनोद और भाई संजय के गुलरिहा के मुगलहा के सरकारी जमीन कब्जा कर बनवाए गए आलीशान मकान बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया था

Related

लेख 2393317832080160459

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item