गांव की समस्या—गांव में समाधान को लेकर लगा जन चौपाल
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_995.html
सिद्दीकपुर, जौनपुर। करंजाकला विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रेमापुर पंचायत भवन पर शुक्रवार को जन चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में पहुंचे लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। ग्राम पंचायत प्रेमापुर में आयोजित चौपाल में ग्रामवासियों को किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, आवेदन पेंशन योजना समेत तमाम जानकारी साझा की गई ग्राम पंचायत अधिकारी अश्वनी सिंह ने बताया कि गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत जन चौपाल का आयोजन हुआ था। उक्त अवसर पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जिन पात्र लाभार्थी को लाभ नहीं मिल पाया है, उन्हें यथाशीघ्र आवेदन की जानकारी दी गईं उसके साथ में ग्राम वासियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। प्राविधिक सहायक डॉ चंद्रमणि ने बताया कि सरकार ने किस के हित में तमाम योजनाओं को लागू किया है। किसानों को यंत्र खरीदने हेतु सब्सिडी देना किसानों को फसल सुरक्षा बीमा प्रदान करना जैसी तमाम योजनाएं लागू की है जिसके लिए सभी पात्र लाभार्थियों को आवेदन करना होगा और तभी जाकर सरकार महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ किसानों को मिल सकता है। ऐसे सभी लाभार्थी जिनका नाम छूट गया है, वह सभी जल्द से जल्द ग्राम प्रधान या फिर पंचायत भवन पर आकर अपना आवेदन अवश्य कर लें, ताकि सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। जन चौपाल के दौरान ग्राम प्रधान लालजी तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।