गोवंशों को ठण्ड से बचाव के लिये प्रधान ने किया दान
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_99.html
जौनपुर। तेज ठंड से बचाव हेतु धर्मापुर के अस्थाई गौशाला में ग्राम प्रधान केशवपुर संतोष कुमार मौर्य ने 80 बोरा दान किया तथा 10 किलो गुड़ गोवंशों को अपने हाथों से खिलाए। इस समय भीषण ठंड बढ़ गई है जिसके फलस्वरुप गौशालाओं में गोवंशों को भी काफी ठंड लग रही है। इसके तहत स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत केशवपुर के ग्राम प्रधान संतोष मौर्य ने अस्थाई गौशाला में बुधवार को पहुंचकर 80 बोरा दान किया तथा उन गोवंशों को पहनाया। वही 10 किलो गुड़ भी गोवंशों को अपने हाथों से खिलाए। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी धर्मापुर डा. धर्मेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान केशवपुर संतोष मौर्य, प्रधान जयहिंद यादव, मनोज मौर्या आदि मौजूद रहे।