एनसीसी छात्र-छात्राओं का टीडी इंटर कॉलेज में हुआ सम्मान
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_984.html
जौनपुर।वीरता द यूथ पावर ऑफ इंडिया के अंतर्गत 5 UP एनसीसी बटालियन के ओर से सोमवार को मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में एनसीसी की ऑल इंडिया बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता हुई जिसमें कई राज्यों के एनसीसी कैडेटो ने प्रतिभाग किया था I तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर के कैडेट दिव्यांशू ने जूनियर डिवीजन में राष्टीय स्तर पर प्रथम स्थान तथा 3100 रुपये का चेक प्राप्त किया और विद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया साथ ही इशिका सिंह और समृद्धि श्रीवास्तव को क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ कॉलेज की छात्रा पूजा मौर्य ने राष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था इन छात्र तथा छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने माला पहनाकर एवं प्रति छात्र 1000 रुपये तथा मेडल देकर स्वागत किया I एनसीसी प्रतियोगिता का निर्देशन सूबेदार मेजर वाई.बी. बस्नेत एवं विद्यालय के एनसीसी अधिकारियों द्वारा किया गया उक्त सम्मान कार्यक्रम में श्री कपिल देव सिंह, श्री राजेश कुमार सिंह ,पूर्व एनसीसी अधिकारी कैप्टन रमेश चंद्र सिंह, लेफ्टिनेंट राकेश कुमार , सीटीओ कुंवर विभूति विक्रम सिंह, श्री अभिषेक सिंह, श्री राजीव सिंह आदि विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।