फाइलेरिया उन्मूलन के बारे में विद्यार्थियों को दी गयी जानकारी

फौजदार इण्टर कालेज में पीसीई के जिला समन्वयक ने दिया सुझाव

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर में स्थित फौजदार इंटर कालेज में फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के लक्षण और बचाव के विषय में पी सी ई के समन्वयक ने विद्यार्थियों को जानकारी दी। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के बारे जानकारी देते हुए जिला समन्वयक राहुल तिवारी ने बच्चों को बताया कि यह एक मच्छर जनित बीमारी है। इस बीमारी का पता तत्काल नहीं लग पाता है। बीमारी के उन्मूलन के लिए इस वर्ष सर्वजन दवा सेवन अभियान 10 से 28 फरवरी तक मछलीशहर ब्लाक में चलाया जाएगा।

कार्यक्रम में जागरूकता के साथ ही घर—घर जाकर 2 वर्ष से कम उम्र बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को छोड़कर सबको डीईसी और अलबेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने बच्चों से खुद दवा का सेवन करने तथा पास—पड़ोस के लोगों को भी खाने की लिए प्रेरित करने की अपील किया। कार्यक्रम में उक्त विद्यालय के डेढ़ हजार बच्चों व शिक्षकों ने जानकारी प्राप्त किया।

Related

जौनपुर 6299781512587851645

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item