केन्द्र की सभी योजनाओं का लाभ उठा रहे ग्रामीण: सांसद

नेवढ़िया, जौनपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची भरसथ ग्रामसभा। रामपुर ब्लाक अंतर्गत भरसथ ग्रामसभा में गुरुवार ग्राम प्रधान विपिन सिंह की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि मछलीशहर लोकसभा सांसद बी०पी० सरोज रहे। श्री सरोज ने अपने वक्तव्यों में केंद्र की सभी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में विद्युतीकरण, जल जीवन मिशन, उज्वला योजना, मुफ्त राशन, किसान सम्मान निधि, गड्ढा मुक्त सड़कों से लेकर गांव के गरीब, असहायों को हमारी सरकार आवास, शौचालय, विधवा एवं वृद्धा पेंशन योजना और आयुष्मान कार्ड जैसे अनेकों योजनाएं लायीं है। जिसका लाभ गांव और शहर तक पहुंच रहा है। कार्यक्रम के दौरान सांसद बी०पी० सरोज और खण्ड विकास अधिकारी रिचा सिंह ने आशा बहुओं के साथ गर्भवती महिलाओं को फल और पोषक आहार भी दिया। विशिष्ट अतिथि नोनारी मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गारंटी की गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है।

कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा० प्रभात यादव, आनंद यादव, एएनएम मंजू मौर्य, अर्चना गौतम, सौरभ शर्मा, क़ृषि विभाग के धर्मेंद्र सिंह, मिंटू प्रजापति, विजय प्रकाश, जय प्रकाश गुप्ता, मनोज सामंत, रामजीत पाल, सूबेदार पटेल, बलवंत सिंह समेत भाजपा नेता मुन्ना पटेल, सुरेन्द्र पाण्डेय, उमाकांत दूबे, कैलाश सिंह, बबलू सिंह, सतीश सिंह, धर्मराज सिंह, शैलेंद्र कुमार, अनिल सिंह, अरविंद सिंह, राधेश्याम, लक्ष्मी शंकर, रामसूरत सिंह, राकेश पटेल, राय साहब मौर्य, जय प्रकाश गौतम, पन्ना लाल गौतम, राजेंद्र प्रसाद, देवनाथ पटेल, राजनाथ यादव, सुभाष यादव, कैलाश पटेल, राजेश पटेल, धर्मेंद्र पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 8548707049409480233

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item