सर्द पछुआ हवाओं से धूप रही बेअसर, बढ़ी ठिठुरन
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_924.html
जौनपुर। बुधवार को मछलीशहर तहसील क्षेत्र में सुबह से ही धूप रही लेकिन सर्द पछुआ हवाओं के चलते गलन बढ़ी नजर आई। पिछले दो तीन दिनों से दिन में अच्छी धूप हो जा रही थी और लोगों को काफी हद तक ठंड और गलन से राहत मिली हुई थी लेकिन बुधवार को एक बार फिर से गलन ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया। दोपहर बाद गलन बढ़ने से लोग घरों में अलाव जलाकर दुबके रहे।यह विकास खंड मछलीशहर के बामी गांव का दृश्य है जहां गलन से बचने के लिए लोग बुधवार की शाम को अलाव ताप रहे हैं।शाम को धुंध बढ़ने से दृश्यता कम होती गई। शाम होते ही ग्रामीण इलाकों की छोटी बाजारों में चहल-पहल कम हो गई। ठंड और गलन से सबसे ज्यादा दिक्कत खेतों की सिंचाई कर रहे किसानों को हुई। खेतों में सिंचाई कर रहे विकास खंड मछलीशहर के कुंवरपुर गांव के किसान अश्विनी पाठक ने बताया कि शाम को सर्द हवाओं के कारण गलन बढ़ने से उन्होंने अपने खेतों की सिंचाई को रोक दिया और घर वापस चलें आयें।