धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_913.html
नौपेड़वा(जौनपुर) क्षेत्र में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रबन्धक प्रमोद जायसवाल व प्रधानाचार्य अखिलेश श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। स्व. रामकिशोर स्मृति बालिका इण्टर कालेज बेलापार के प्रांगण में प्रबन्धक महेन्द्र यादव द्वारा ध्वजारोहण पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
नौपेड़वा बाजार में मोतीलाल जायसवाल की अगुआई में करीब 50 वर्षों से हो रहें ध्वजारोहण व गांधी जी व भारत माता की झांकी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। मां गुजराती पीजी कालेज चुरावनपुर में प्रबन्धक सूर्यप्रकाश बबलू द्वारा ध्वजारोहण हुआ। सन्त परमहंस इण्टर कालेज औंका में प्रबंधक लालजी यादव व प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेशचंद्र श्रीवास्तव तथा एमएसडी कान्वेंट पब्लिक स्कूल रस्तीपुर में प्रबन्धक डॉ.अजय निगम द्वारा ध्वजारोहण किया। श्री विद्याधर तिवारी महिला पीजी कालेज सुल्तानपुर दरियावगंज में प्रबन्धक विनोद तिवारी ने ध्वजारोहण किया। एसएन कालेज आफ फार्मेसी बाबूगंज लखौवा में प्रबन्धक संतोष अग्रहरि व डायरेक्टर राजकुमार अग्रहरि द्वारा ध्वजारोहण किया गया।