दोपहर बाद खिली धूप तो बच्चों ने छतों पर डाल दिया डेरा

 

जौनपुर। शनिवार की सुबह मछलीशहर तहसील क्षेत्र में कोहरा छाया रहा। दोपहर बाद जैसे ही धूप खिली  बच्चों की खुशी में इजाफा हो गया। पतंगें लेकर बच्चे घरों की छतों पर चढ़ गये और पतंगबाजी का दौर गलन के बावजूद शुरू हो गया।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का दृश्य है जहां बच्चे छत पर शनिवार को पतंगबाजी कर रहें हैं।भीषण ठंड और गलन के चलते जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने निजी विद्यालयों में भी शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया था उधर परिषदीय विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहले से ही 15 जनवरी तक बंद चल रहे हैं। ऐसे में बच्चों की घर बैठी फौज बस सूर्यदेव पर नजरें टिकाए रहती है। धूप खिलते ही खेलकूद शुरू हो जा रहा है।

मकर संक्रांति नजदीक गयी है ऐसे में बाजारों और कस्बों में रंग बिरंगी पतंगों से दुकानें सज गई हैं जहां बच्चे डोर और पतंग की खरीदारी कर रहे हैं। लगातार स्कूल बंद चलने से पतंग की बिक्री भी खूब चल रही है जिससे दुकानदार खुश हैं लेकिन  अभिभावकों को इस बात की चिंता बढ़ गई है कि गलन के बीच ज्यादा समय तक छतों पर पतंगबाजी का बुरा असर बच्चों की सेहत पर पड सकता है।

Related

डाक्टर 8140542387884139569

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item