समाजसेवी ने विधवाओं को बांटा कम्बल
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_873.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ताखा पश्चिम चिरैया मोड़ निवासी समाजसेवी सुरेंद्र गुप्ता ने गरीब असहाय विधवा महिलाओ को कम्बल वितरित किया। समाजसेवी ने अपने निवास पर जरूरतमंद, असहाय, गरीब, विधवा महिलाओं को इस कड़ाके की ठण्ड में ठिठुरते हुए लोगों को निशुल्क 60 कंबल वितरित किया। महिलाएं कम्बल पाकर ह्रदय से निकलने वाले आशीर्वाद उनके चेहरे के माध्यम से स्पष्ट दृष्टिगोचर होने लगे। समाजसेवी सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी मैं छठवीं बार गरीब असहाय विधवा महिलाओं को कंबल वितरण कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। गरीब असहाय महिलाओं की मदद के लिए अगर सभी समाजसेवी आगे आए तो किसी को ठंड से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर तिलकधारी गुप्ता, राम अजोर गुप्ता, विनोद गुप्ता, अजय सिंह, अमित सिंह, मिथिलेश सिंह, रामधनी गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।