समय से पहले तिरंगा झंडा उतार कर गायब हुए शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

 

जौनपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को देशभर में जगह-जगह शान से तिरंगा झंडा फहराकर जश्न मनाया गया। वहीं इस अवसर पर एक सरकारी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा तिरंगे का अपना करने वाली एक खबर  जिले के विकासखंड डोभी से सामने आई है। बताया गया कि  विद्यालय पर ध्वजारोहण तो किया गया था परंतु कुछ ही मिनट बाद झंडा को उतार कर शिक्षक विद्यालय को बंद करके मौज- मस्ती करने के लिए गायब हो गयें। 

मौके पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा  सुना पड़ा विद्यालय का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद अब संबंधित अधिकारी  शिक्षकों पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। इस मामले में एबीएसए रमाकांत सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर  शिक्षकों  के विरुद्ध  कार्रवाई होगीं । 
पूरा मामला विकासखंड डोभी के इंग्लिश प्राइमरी स्कूल रमद्दतपुर डोभी का है। इस मामले में ग्राम प्रधान संजय सिंह ने भी शिक्षकों की घोर लापरवाही बताई है और लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध उच्च अधिकारियों से शिकायत करके उनके विरुद्ध कार्रवाई कराने  की बात कही है।

Related

जौनपुर 2646850658025470303

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item