कुंवर सर्वेश प्रताप भोजवाल बने शिक्षा चेतना प्रकोष्ठ मंच का प्रदेश अध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2024/01/blog-post_865.html
जौनपुर। बरईपार क्षेत्र के बरईपार गांव निवासी कुंवर सर्वेश प्रताप भोजवाल को श्री अखिल भारतीय जागृति सर्व वैश्य परिवार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने शिक्षा चेतना प्रकोष्ठ मंच का प्रदेश अध्य
क्ष मनोनीत किया है। कुंवर सर्वेश प्रताप भोजवाल को भेजे हुए मनोनयन पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया है कि संगठन तथा शिक्षकों के प्रति आपकी सच्ची लगन, कर्तव्य निष्ठा ,ईमानदारी एवं कर्मठता को देखते हुए आपको शिक्षा चेतना प्रकोष्ठ मंच का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है ।
बात चीत में कुंवर सर्वेश प्रताप भोजवाल ने कहा कि संगठन ने जो भी जिम्मेदारी सौपी है उस पर खरा उतरूंगा। मनोनीत किए जाने पर बदलापुर नगर पंचायत व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष प्रदीप भोजवाल पिंटू , संतोष गुप्ता, इंजिनियर राजाराम गुप्ता मनीष भोजवाल, रामकिशन गुप्ता अध्यापक,राकेश गुप्ता अध्यापक, वीर बहादुर भोजवाल, नवीन गुप्ता (अध्यापक) शुभम गुप्ता, सुनील गुप्ता सहित सैकड़ों समर्थकों मित्रों एवं सहयोगियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी।
Very pleasure
जवाब देंहटाएं